रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर दिया. 2008 से अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी ने आखिरकार खाता खोल लिया. जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर क्रिस गेल तक ने टीम को बधाई दी.
Kashmir to have eco-friendly water transport with electric-hybrid boats
The IWAI will provide technical expertise and guidance for the project, oversee maintenance of navigational channels and aids,…

