गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन गेंद रहते पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. गुजरात जायंट्स ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है. गुजरात जायंट्स की जीत ने हालांकि यूपी वॉरियर्स का दिल तोड़ दिया है. गुजरात जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के साथ ही यूपी वॉरियर्स का WPL 2025 से सफर खत्म हो गया है.
गुजरात जायंट्स की जीत ने तोड़ा यूपी वॉरियर्स का दिल
गुजरात जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद यूपी वॉरियर्स महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) से आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. यूपी वॉरियर्स की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के भरोसे बैठी थी. यूपी वॉरियर्स को बचाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की जीत जरूरी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गुजरात जायंट्स की जीत के बाद अब उसके 7 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और वह WPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 मैचों में 10 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. मुंबई इंडियंस की टीम 6 मैचों में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. गुजरात जायंट्स का नेट रनरेट +0.334 है. वहीं, मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट +0.267 है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 6 मैचों में 4 अंक के साथ WPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
यूपी वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
यूपी वॉरियर्स की टीम 7 मैचों में 4 अंकों के साथ WPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. यूपी वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, क्योंकि यह टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतने के बावजूद भी अधिकतम 6 अंक तक ही पहुंच पाएगी. यूपी वॉरियर्स के लिए यह एक मुश्किल सीजन रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गई थी. दीप्ति शर्मा की अगुआई में यूपी वॉरियर्स ने अपने पहले सात मैचों में से सिर्फ दो जीत ही हासिल की.
2 स्थानों के लिए 3 टीमें दावेदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी मुश्किल में है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अब अपने बचे हुए 2 मैच जीतने होंगे और साथ ही अपने नेट रनरेट में भी सुधार करना होगा. मुंबई इंडियंस (MI) के 2 मैच बचे हैं और गुजरात जायंट्स का 1 मैच बचा है. WPL 2025 में सिर्फ 3 लीग गेम बचे हैं और 2 स्थानों के लिए 3 टीमें दावेदार हैं. गुजरात जायंट्स को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बस एक जीत की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस के पास फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका
मुंबई इंडियंस टॉप पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स से दो अंक पीछे है और उसके 2 मैच भी बचे हैं. मुंबई इंडियंस के पास टॉप पर पहुंचकर फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) में टॉप टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं. मुंबई इंडियंस के बचे हुए दो मुकाबले गुजरात जायंट्स (10 मार्च) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (11 मार्च) के खिलाफ हैं, दोनों ही मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे.
Airports witness 7% surge in passenger traffic during November 2025 over same period last year
Among the major airports in the country, Bengaluru’s Kempegowda International Airport continues its steady international growth with 6,42,647…

