Sports

wpl 2024 gujarat giants kashvee gautam ruled out rcb kanika ahuja sayali sathgare shradda pokharkar | Kashvee Gautam: WPL से बाहर हुईं सबसे महंगी प्लेयर काश्वी गौतम, गुजरात-RCB को टूर्नामेंट से पहले लगा झटका



Kashvee Gautam-Kanika Ahuja: विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुरू होने में महज 3-4 दिनों का वक्त बचा है. टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और दिल्ली के मुकाबले से होगी. इससे पहले गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों को बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों की एक-एक प्लेयर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. हालांकि, दोनों टीमों ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. गुजरात की टीम आगामी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 25 फरवरी से मुंबई के खिलाफ तो RCB की टीम यूपी की टीम से अपना शुरुआती मैच 24 फरवरी को खेलेगी.
गुजरात को बड़ा झटका
WPL ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और उभरती हुई स्टार काश्वी गौतम चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में काशवी को खरीदा था. उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है. 10 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर मुंबई की सयाली सथगरे को स्क्वॉड से जोड़ा गया है.’
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 19, 2024
RCB की ये प्लेयर हुई बाहर
WPL ने प्रेस रिलीज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की प्लेयर की जानकारी देते हुए लिखा, ‘भारत की ऑलराउंडर कनिका आहूजा भी चोट के कारण WPL 2024 से बाहर हो गई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट के रूप में महाराष्ट्र की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखरकर को टीम से जोड़ा है. उन्हें 10 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है.’
टूर्नामेंट से पहले बोलीं RCB की कप्तान 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने WPL के इस सीजन की शुरुआत से पहले कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर चाहूंगी कि हमारी टीम पहले सीजन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करे. जहां तक आरसीबी की बात है तो हमने कुछ खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है. इससे निश्चित तौर पर हमारा संतुलन बेहतर हुआ है और हमें विश्वास है कि हम अपनी क्षमता पर खरा उतरेंगे.’ आरसीबी के लिए पहला सीजन निराशाजनक रहा था. टीम को अपने आठ मैचों में से छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था. RCB पांच टीमों वाले टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर रही थी.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh HC orders temporary stay on demolition of Al-Falah University founder's ancestral home
Top StoriesNov 22, 2025

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अल-फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक के पैतृक घर के विध्वंस के अस्थायी निराश्रिती पर आदेश दिया

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि याचिकाकर्ता…

Overwhelmed CJI Gavai bids adieu, says he is leaving SC with full sense of satisfaction
perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

चुकंदर की खेती में हिट, सेहत को फिट रखने के लिए जानें इसका तरीका, अगली फसल के लिए भी यह एक प्रभावी टॉनिक है।

चुकंदर की खेती: किसानों की किस्मत खोल रही है चुकंदर की खेती किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प…

Scroll to Top