Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL-2023) के मुकाबले में एक खिलाड़ी ने शनिवार को जैसे कोहराम मचा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल रही इस धुरंधर ओपनर ने 36 गेंदों पर 99 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे आरसीबी ने गुजरात जायंट्स से मिले 189 रन के लक्ष्य को 27 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
8 विकेट से जीती आरसीबी टीम
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. गुजरात टीम ने ओपनर लौरा वॉलवार्ट के शानदार अर्धशतक की मदद से 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इसके बाद आरसीबी ने 189 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.
सोफी डिवाइन का धमाल
आरसीबी के लिए ओपनर सोफी डिवाइन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना (37) के साथ 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जो केवल 9.2 ओवर में ही पूरी हो गई. स्मृति को राणा ने अपनी ही गेंद पर लपका. उन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का जड़ा. सोफी हालांकि दूसरे छोर से लगातार गेंदबाजों पर आक्रमण करती रहीं. वह 157 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौटीं जब किम गार्थ ने अश्विनी के हाथों उन्हें कैच करा दिया. सोफी ने महज 36 गेंदों का सामना किया और 9 चौके, 8 छक्के अपनी पारी में लगाए. हीदर नाइट 22 जबकि एलिस पैरी 19 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
वॉलवार्ट का अर्धशतक
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वॉल्वार्ट ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 42 गेंदों पर 68 रन बनाए. गुजरात ने आखिरी ओवर में 22 रन जोड़े. एश्ले गार्डनर ने भी 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली. हरलीन देओल (नाबाद 12) और डी हेमलता (नाबाद 16) ने आखिरी ओवर में मेगन शट को दो छक्के और दो चौके लगाकर 22 रन निकाले. वॉल्वार्ट ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पेरी को मिडविकेट पर छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ. इसके बाद उन्होंने शट को एक छक्का और एक चौका लगाया. आरसीबी के लिए श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट लिए जबकि सोफी डिवाइन और प्रीति बोस को 1-1 विकेट मिला.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

