कर्नाटक के कोलार जिले में 38 साल की महिला को कार्डियक अरेस्ट के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. हार्ट सर्जरी के दौरान ब्लड टेस्ट किया गया था पता चला है कि महिला का ब्लड ग्रुप ऐसा है जो अब तक इस दुनिया में कहीं भी नहीं मिला है. इस खोज ने ना केवल इंडिया बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.
पहली बार मिला CRIBकोलार जिले में डॉक्टर्स को महिला की हार्ट सर्जरी के दौरान दुलर्भ ब्लड ग्रुप मिला है. दरअसल 38 साल की महिला को हार्ट सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय महिला का ब्लड ग्रुप O+ बताया गया था, O+ ब्लड ग्रुप बहुत की कॉमन ब्लड ग्रुप है, लेकिन सजर्री के दौरान O+ ग्रुप का खून महिला से मैचन नहीं हुआ. मरीज के ब्लड सैंपल किसी भी ग्रुप से मैच नहीं हुई जिसके बाद डॉक्टर्स को शक हुआ कि यह कोई नया एंटीजन है. इसके बाद महिला और उनके परिवार के लोगों के सैंप की जांच की गई.
मिला नया ब्लड ग्रुप महिला और उनके परिवार के ब्लड सैंपल को ब्रिटेन के ब्लड ग्रुप रेफरेंस लेबोरेट्री में भेजा गया. लगभग 10 महीने की रिसर्च के बाद सामने आया है कि यह एक नया ब्लड ग्रुप एंटीजन है, जिसे CRIB का नाम दिया.
CRIB नाम के पीछे की कहानी CRIB नाम का अर्थ है CR का मतलब है क्रोमर IB का मतलब है इंडिया बंगलूरू. CRIB आज के समय में ऐसा ब्लड ग्रुप है जो किसी और में नहीं पाया गया है. कोलार की महिला इस ब्लड ग्रुप की पहली महिला बन गई है.
खुद का ब्लड करना पड़ेगा स्टोर इस महिला के शरीर में किसी दूसरे इंसान या ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ाया जा सकता है. ऐसे में इमरजेंसी के लिए महिला को खुद का ही ब्लड पहले से स्टोर करके रखना पड़ेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.