Health

World Smile Day: Stress release good mental health Know the benefits of laughing for 10 minutes per day sscmp | World Smile Day: तनाव होगा दूर, मेंटल हेल्थ होगी अच्छी; जानें रोजाना 10 मिनट हंसने के फायदे



World Smile Day 2022: हंसता चेहरा हर किसी को पसंद होता है और जो लोग हंसमुख और खुशमिजाज के होते हैं, वो दूसरों का मूड भी ठीक कर देते हैं. हंसने से आप सेहतमंद रहते हैं, क्योंकि इस क्रिया से कई गंभीर समस्याएं दूर हो जाती है. कई योग एक्सपर्ट और डॉक्टर भी दावा करते हैं कि हंसने (laughing benefits) से बहुत की बीमारियां ठीक होती हैं. आज वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day) है. ये हर साल अक्टूबर के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि हंसने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
1. हंसने से सांसें, दिल की धड़कन और खून का बहाव तेज होता है. एक बार हंसने से आमतौर पर 10 से 12 मांसपेशियां हिलती-डुलती हैं.
2. हंसने से बॉडी में एंडॉर्फिन केमिकल बनता है, जो अन्य जरूरी हार्मोन को एक्टिव रखने का काम करता है. इससे शरीर के बाकी सारे काम भी ठीक ढंग से होते हैं.
3. हंसने से तनाव कम होता है. एक रिसर्च के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हंसती हैं, इसलिए वे अपने सारे काम अच्छी तरीके से कर पाती हैं.
4. हंसने से पॉजिटिविटी आती है और पॉजिटिव रहने से हम सारे काम लॉजिकली और आसान तरीके से कर लेते हैं, चाहे फिर वह ऑफिस का काम हो या घर का. दिमाग शांत और तनाव मुक्त रहने से हमारा खुद पर यकीन ज्यादा होता है.
5. हंसने से डिप्रेशन को भी कम किया जा सकता है. जो लोग हंसमुख होते हैं, अगर उनको कोई टेंशन या डिप्रेशन हो जाए तो वो अपनी पॉजिटिव आदतों के चलते वह उससे बाहर निकल आते हैं.
6. शरीर का ब्लड प्रेशर भी हंसने से नॉर्मल रहता है. वहीं, हंसने से खून का फ्लो तेज होता है, तो दिल भी अच्छे से पंप कर पाता है और दिल मजबूत रहता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top