World Most Unlucky Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर कुछ पल हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं. मैच में जीत के पल, रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रदर्शन और कभी-कभी दिल को तोड़ने वाले पल यादों में बस जाते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन रविवार (22 जून) हैरी ब्रूक 99 रन पर आउट हो गए. वह शतक लगाने से चूक गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करा दिया. यह उनका टेस्ट में नौवां शतक होता.
क्रिकेट का अनचाहा रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले 88वें बल्लेबाज बन गए. ऐसा नहीं है कि बल्लेबाज सिर्फ इसी स्कोर पर आउट हुए हैं. कुछ खिलाड़ी तो दोहरा शतक लगाने से भी चूक गए और 199 रन पर पवेलियन लौट गए. अब तक 12 प्लेयर 199 रन पर आउट हुए हैं. यहां तक कि 1 खिलाड़ी तो 299 रन पर भी पवेलियन लौटा है. अब तक टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि कोई बल्लेबाज तिहरा शतक लगाने से सिर्फ 1 बार चूका है.
मार्टिन क्रो 299 रन पर आउट
1991 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वेलिंग्टन में खेले गए मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो 299 रन पर पवेलियन लौट गए थे. क्रो ने 610 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और 523 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने 29 चौके और 3 छक्के लगाए थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई बल्लेबाज 299 रन पर आउट हुआ हो. दुर्भाग्य से यह पहला अवसर ही था और इसके शिकार हुए मार्टिन क्रो.
ये भी पढ़ें: Video: क्रिकेट या एग्जाम…लीड्स में नोट्स बनाते हुए कैमरे में कैद हो गए साई सुदर्शन, गेंद के साथ किया कुछ ऐसा
अरविंद डी सिल्वा का दोहरा शतक
श्रीलंका की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 174 रन पर सिमट गई थी. कप्तान मार्टिन क्रो ने 30 रन बनाए थे. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 497 रन बनाए. उसके लिए अरविंद डी सिल्वा ने 267 रन बनाए. लंकाई टीम को 323 रन की बढ़त मिल गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 671 रन बनाकर मैच को ड्रॉ करा दिया.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने 1 दिन में बनाए 6 रिकॉर्ड…कांप गया इंग्लैंड, अश्विन-कपिल देव और मुरलीधरन की बराबरी
मार्टिन क्रो ने बचाई थी न्यूजीलैंड की लाज
न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में कप्तान मार्टिन क्रो ने 299 रन बनाए. उन्हें श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने विकेटकीपर हसन तिलकरत्ने के हाथों कैच करा दिया. एंड्रयू जोन्स ने 186 और जॉन राइट ने 88 रन बनाए थे. मार्टिन क्रो ने मैराथन पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था और मैच को ड्रॉ कराया था. 1982 में डेब्यू करने वाले मार्टिन क्रो ने 77 टेस्ट मैचों में 5444 रन बनाए थे. उन्होंने 17 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. 2016 में क्रो का निधन कैंसर के कारण हो गया. वह 53 साल के थे.
Court acquits 5 of charges of arson, rioting
NEW DELHI: A court here has acquitted five men who were accused of arson, rioting and vandalism in…

