Health

world kidney day 2022 will celebrating on 10th march 2022 know its history significance and theme samp | World Kidney Day 2022: कल है विश्व किडनी दिवस, खास है इस साल की थीम, जानें इतिहास और महत्व



World Kidney Day 2022: दुनियाभर में गुर्दे की बीमारी तेजी से बढ़ रही है और एक अनुमान के मुताबिक 2040 तक यह मौत की 5वीं सबसे बड़ी वजह बन जाएगी. लेकिन किडनी डिजीज के खतरे को कम करने और किडनी को हेल्दी रखने के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड किडनी डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि World Kidney Day का इतिहास, महत्व और 2022 की थीम क्या है.
ये भी पढ़ें: Kachcha Badam Skin Care: 10 साल जवान बना देगा कच्चा बादाम, मिलेगी गजब की चमक, झुर्रियां होंगी गायब
World Kidney Day History: क्या है विश्व किडनी दिवस का इतिहासवर्ल्ड किडनी डे पहली बार 2006 में मनाया गया था. जिसके बाद हर साल वर्ल्ड किडनी डे जॉइंट स्टीयरिंग कमेटी मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाती है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य किडनी रोगों से बचाव और गुर्दों को स्वस्थ बनाए रखना है. इसके साथ ही लोगों को हेल्थ चेकअप करवाते रहने के प्रति प्रेरित करना है, ताकि किडनी डिजीज के बारे में पता चल सके.
World Kidney Day Significance: विश्व किडनी दिवस का महत्व क्या है?हर साल किडनी रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. किडनी डिजीज एक साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे शरीर में विकसित होती रहती है. मगर इसके लक्षण गुर्दा खराब होने के बाद दिखते हैं. यह स्थिति जानलेवा हो सकती है. इसलिए, किडनी को डैमेज होने से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है और नियमित रूप से कुछ टेस्ट करवाते रहने पड़ते हैं. इन सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए विश्व किडनी दिवस मनाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: गाय का दूध पीएंगे तो नहीं होगा कोरोना! रोज 1 गिलास पीने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
World Kidney Day 2022 Theme: खास है विश्व किडनी दिवस 2022 की थीमहर साल कमेटी वर्ल्ड किडनी डे के लिए एक थीम निर्धारित करती है. इस साल वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम ‘किडनी हेल्थ फॉर ऑल’ रखी गई है. जिसका मतलब है कि सभी के लिए गुर्दे का स्वास्थ्य जरूरी है. आप भी अपने गुर्दे को डैमेज होने से बचाने के लिए हेल्दी डाइट लें, शराब से दूर रहें और जरूरी टेस्ट करवाते रहें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top