Health

World Diabetes Day 2021 know here Diabetes Symptoms Types Precautions and Beneficial Diet Chart brmp | ‘Sugar Free’ जिंदगी: डायबिटीज के मरीज क्या खाएं और क्या नहीं? सभी लोगों को जानना जरूरी है ये अहम जानकारी



World Diabetes Day 2021: डायबिटीज की बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 14 नवंबर के दिन विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day 2021) मनाया जाता है. डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए जरूरी है कि खान-पान का खास ख्याल रखें. खाने में लापरवाही से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. कुछ ऐसे फूड भी हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा. 
दो तरह की होती है डायबिटीज (There are two types of diabetes)
टाइप-1 डायबिटीज (type 1 diabetes)
देश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार टाइप-1 डायबिटीज ज्यादातर बच्चों में पायी जाती है. इसमें शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है. इलाज के रूप में बच्चे को इंसुलिन के इंजेक्शन देने पड़ते हैं, ताकि शरीर के अतिरिक्त ग्लूकोज को नियंत्रित किया जा सके.
टाइप-2 डायबिटीज (type 2 diabetes)डॉक्टर अबरार मुल्तानी बताते हैं कि 90 फीसदी लोगों को टाइप-2 डायबिटीज परेशान करती है. कई बार ये समस्या आनुवांशिक हो सकती है, जबकि कई बार खराब लाइफस्टाइल इसकी प्रमुख वजह होती है. इसमें इंसुलिन कम बनता है, जिसकी वजह से शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है और व्यक्ति मोटा होने लगता है. संतुलित डाइट, दवाओं का समय पर सेवन और व्यायाम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. वे कहते हैं कि इस बीमारी के रोगी नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और योगासन करें. सबसे बड़ी बात ये है कि नियमित रूप से कम से कम आधे से एक घंटा जरूर टहलें.
डायबिटीज के सामान्य लक्षण (symptoms of diabetes)
बेचैनी
कपकपी 
ज्यादा भूख लगना 
पसीना आना 
थकान
सिर दर्द
धुंधलापन दिखना
दिल की धड़कन तेज होना
वजन अचानक घटने लगना
अचानक वजन बढ़ना
‘Sugar Free’ जिंदगी: ये हैं डायबिटीज के 7 वॉर्निंग संकेत, दिखते ही तुरंत कराएं चेकअप
डायबिटीज के मरीज न खाएं ये चीजें (Diabetes patients should not eat this food)
मीठी चीजों को खाने से परहेज करें.
आलू, अरबी, शकरकंद, चावल, ब्रेड, नान, नूडल्स आदि मैदे से बनी चीजों से दूरी बनाएं
जंकफूड और फास्टफूड भी न खाएं.
डायबिटीज के मरीज खाएं ये चीजें
अंडा, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां, फैटी फिश और साबुत अनाज को भी डाइट में शामिल करें.
अमरूद, आंवला, नींबू, जामुन, संतरा और पपीता जैसे फलों को डाइट का हिस्सा बनाएं.
टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, गाजर, ब्रोकली, मूली, पालक, भिंडी, खीरा खाएं.
शलजम, कद्दू, शिमला मिर्च, मेथी, मूली, बथुआ,करेला, कद्दू और कच्चे केले आदि सब्जियां खाएं.
दलिया, ब्राउन राइस, चोकर युक्त आटा और लहसुन का सेवन करें
दालचीनी, ग्रीन टी, प्लेन छाछ, टोंड मिल्क आदि को अपनी डाइट में शामिल करें.
खाना पकाने के लिए सरसों के तेल या सूरजमुखी के तेल का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: ‘Sugar Free’ जिंदगी: शुगर पेशेंट खाना शुरू करें किचन में रखीं ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगी बीमारी, जानिए शानदार फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top