Sports

world cup winning kabaddi player uday chowta died due to brain hemorrhage | Uday Chowta Died: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत



Uday Chowta Died: भारत के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी उदय चौटा का संक्षिप्त बीमारी के बाद शनिवार सुबह यहां निधन हो गया. उदय ने 2007 कबड्डी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. बता दें कि भारत ने इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उदय के अचानक चले जाने से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है. 
वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने कहा अलविदा
उदय चौटा कर्नाटक सरकार द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार के अलावा राज्य और जिला स्तर के कई सम्मान हासिल किए थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनका निधन ‘ब्रेन हैमरेज’ के चलते हुआ था और वे कुछ समय से अस्वस्थ थे. कबड्डी के इतने बड़े खिलाड़ी का अचानक चले जाना सभी के लिए एक झटका सा है. 
अस्पताल में चल रहा था इलाज
बता दें कि उदय चौटा का मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. बंतवाल तालुक में मणि के पास बडीगुड्डा के निवासी उदय 2000 और 2008 के बीच भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य थे. उदय ने अपने दो दशकों के खेल करियर में 100 से अधिक राष्ट्रीय और 300 राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट खेले थे. उदय के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह कॉलेज के दिनों से ही कबड्डी और वॉलीबॉल सहित खेलों में सक्रिय थे. उन्होंने इंटर-कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट में मैंगलोर विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
उन्होंने 1993 में जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने दक्षिण कन्नड़ एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के आयोजन सचिव के रूप में भी काम किया. उदय ने पुत्तूर के सेंट फिलोमेना कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की थी.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top