Ravichandran Ashwin comment on Gautam Gambhir : भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्हें लेकर टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा कमेंट किया है. बता दें कि गंभीर साल 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं.
अश्विन ने किया कमेंटभारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने गौतम गंभीर को लेकर कमेंट किया है. अश्विन ने कहा कि गंभीर को करियर के दौरान उतना क्रेडिट नहीं मिला. उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं. अश्विन का मानना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें करियर के दौरान उतना क्रेडिट नहीं मिला.
‘ज्यादा डिजर्व करते थे गंभीर’
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘गौतम गंभीर भारत के ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें सबसे कम आंका गया. उनकी गिनती टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती थी, लेकिन उन्हें लोग उतना श्रेय नहीं मिला हैं जितना वो डिजर्व करते हैं. वह एक निस्वार्थ भाव से काम करने वाले खिलाड़ी हैं जो करियर के दौरान हमेशा टीम के बारे में सोचते रहते थे.’ इससे पहले गंभीर ने युवराज सिंह को लेकर ऐसा ही बयान दिया था.
भारत के लिए जीते 2 वर्ल्ड कप
साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के साथ रहे गंभीर ने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेलीं. उन्होंने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 4154, वनडे में 5238 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 932 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 11 शतक भी जमाए.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

