World Cup Team : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए 10 टीम कन्फर्म हो चुकी हैं. आईसीसी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी तमाम तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच एक बड़ा अपडेट भारत के पड़ोसी मुल्क से सामने आया.
बदल दी अपनी वर्ल्ड कप टीम!एशिया कप खत्म होने के बाद एक बड़ा अपडेट भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेट जगत से सामने आया. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम एशिया कप (Asia Cup-2023) में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी लेकिन उसका सफर श्रीलंका से हार के साथ खत्म हुआ. टीम सुपर-4 राउंड में ही बाहर हो गई और फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई. सुपर-4 में पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका, दोनों से हार झेलनी पड़ी. अब पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल हो चुकी है लेकिन एशिया कप खत्म होने के बाद टीम में बदलाव किए जाएंगे.
एशिया कप की टीम में होगा बदलाव
अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन ऐसा पक्का लग रहा है कि एशिया कप में उतरने वाले खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने अभी तक वनडे इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. वह केवल 6 टेस्ट मैच खेल पाए हैं.
सितंबर में ही भारत पहुंच जाएगी PAK टीम
वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम के 27 सितंबर तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक की बैठक के बाद अबरार अहमद को टीम में शामिल करने पर सहमति बन गई है. 1-2 दिन में वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान किया जा सकता है. एशिया कप में पाकिस्तान के स्पिनर कुछ खास नहीं कर सके थे, खासकर उप-कप्तान शादाब खान. इस कारण टीम मैनेजमेंट पर एक स्पिनर को टीम में रखना चाहता है.
ये स्टार खिलाड़ी होगा बाहर
पाकिस्तान को तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने से बड़ा करारा झटका लगा है. नसीम पूरे वर्ल्ड कप तक से बाहर हो सकते हैं. पाकिस्तान की टीम 1992 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. ऐसे में बाबर आजम से सभी को उम्मीदें हैं.
टेस्ट मैचों का ही है अनुभव
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए स्पिन डिपार्टमेंट पर ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है. इस बीच 25 साल के लेग स्पिनर अबरार अहमद को अगर मौका मिलता है तो वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अबरार ने 12 लिस्ट-ए मैचों में 26 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. अबरार ने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैचों में 38 विकेट लिए हैं. अबरार का बेस्ट परफॉर्मेंस 114 रन देकर 7 विकेट है.
Former Union minister Shivraj Patil passes away at 90; funeral on Saturday
Patil was the Union Home Minister from 2004 to 2008, when he resigned after the 26/11 Mumbai terror…

