Team India Probable Playing-11: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को होगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 लगभग पहले ही तय हो चुकी है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर पहले ही साफ संकेत दे दिए हैं. भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ भी खेला था. इससे साफ हो चुका है कि टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले.
इन बल्लेबाजों पर रहेंगी नजरटीम इंडिया का टॉप और मिडिल आर्डर टूर्नामेंट में बेहद घातक फॉर्म में रहा है. शुभमन गिल को छोड़ दें तो बाकी चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में शतक लगाए है. कोहली के बल्ले से तो दो शतक निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सेंचुरी जड़ी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यह बल्लेबाज तहलका मचा सकते हैं. कोहली और रोहित वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर हैं.
शमी-बुमराह उगल रहे आग
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में बेहद घातक दिखे हैं. शमी ने तो सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं, बुमराह भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इनके अलावा मोहम्मद सिराज भी टीम को जरूरी ब्रेकथ्रू दिलाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी कमल की गेंदबाजी की थी.
ये हो सकती है भरत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
BJP consolidates Mahayuti dominance in Maharashtra local body polls, big blow to MVA
MUMBAI: The BJP has emerged as the single largest political force in Maharashtra’s urban local body elections, consolidating…

