ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup Qualifier 2023) मैचों का आयोजन 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में किया जाएगा. वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि इस क्वालीफायर के जरिए दो टीमें वर्ल्ड कप मेन राउंड में अपनी जगह पक्की करेगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा. क्वालीफायर मैचों से पहले आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबरवर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सभी मैच लाइव दिखाए जाएंगे. वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के सभी 34 मैचों का लाइव टेलीकास्ट दुनिया भर में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, Disney+ Hotstar, ESPN, Fox Sports, PTV, Sky Sports और ICC.tv पर देखने को मिलेंगे. ICC का ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर, स्टार स्पोर्ट्स, उपमहाद्वीप में टीवी पर प्रसारण करेगा. भारत, नेपाल और बांग्लादेश में स्टार स्पोर्ट्स 1 पर मैचों का प्रसारण करेगा.
मोबाइल पर भी देख सकते हैं ये मैच
इन मैचों को डिज्नी + हॉटस्टार के माध्यम से भारत में लाइव-स्ट्रीम भी किया जाएगा. इसके अलावा, भारतीय फैंस फैनकोड पर भी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. उत्तरी अमेरिकी फैंस के लिए विलो टीवी 20 मैचों का लाइव टेलीकास्ट करेगा. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए, ईएसपीएन+ संयुक्त राज्य अमेरिका में विकल्प होगा जबकि कनाडा में हॉटस्टार का उपयोग किया जा सकता है.
— ICC (@ICC) June 18, 2023
इन 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मैच
क्वालिफायर में दस टीमें होंगी, ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए हैं. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं. वहीं, मेजबान भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है. इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

