ODI World Cup. Pitches in India : भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) जारी है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जिसने अपने 5 में से 4 मैच हारे हैं. इस बीच टीम के एक तेज गेंदबाज ने भारत की पिचों की आलोचना की है. इस गेंदबाज ने कहा है कि वर्ल्ड कप में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है.
बांग्लादेशी पेसर का बड़ा बयानजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) हैं. तस्कीन अहमद ने भारत की पिचों पर सवाल उठाए हैं. तस्कीन का कहना है कि भारत में जिन पिचों पर विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है, वे गेंदबाजी के मुफीद नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि बल्लेबाजों के लिए ये विकेट स्वर्ग की तरह हैं. इतना ही नहीं, तस्कीन ने कहा कि बल्लेबाजी की मददगार पिच होने की वजह से उनकी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा.
पिच है खराब प्रदर्शन का कारण!
तस्कीन ने कहा कि गेंदबाजों के प्रभावी नहीं होने का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. उन्होंने कहा ‘मैंने इस वर्ल्ड कप में देखा कि गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है. यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है. सारे मैदान ऐसे ही हैं. भारत में बल्लेबाजों के मुफीद विकेटों पर जिन टीमों की बल्लेबाजी में गहराई है, उन्हें ही फायदा मिल रहा है. भारत को छोड़कर उपमहाद्वीप की कोई टीम नहीं चल पा रही. जो टीमें बड़े स्कोर बना रही हैं, वे ही जीत रहीं हैं.’ बांग्लादेश की टीम का विश्व कप में अगला मैच शनिवार को नीदरलैंड से होगा.
शाकिब पर भी बोले
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 149 रन से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने मेंटॉर से सलाह लेने के लिए ढाका चले गए. तस्कीन ने कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है. उन्होंने कहा, ‘ये आराम का दिन था. कोलकाता चूंकि ढाका से काफी करीब है तो वह क्रिकेट के सिलसिले में अनुमति लेकर ही गए थे. 4 घंटे बिताने के बाद वह लौट आए.’
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops ‘H files’, alleges theft of over 25 lakh votes in Haryana elections
“If the voter list is corrupted and we are given it at the last moment, there’s no point.…

