Sports

World Cup में फिनिशर की कमी को पूरी करेगा ये घातक खिलाड़ी, खौफ से थर-थर कांपेंगे गेंदबाज



Team India: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में पहली बार एक खूंखार बल्लेबाज की एंट्री करवाने के लिए बेताब होंगे. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. बता दें कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अगले दो दिनों में किया जा सकता है.  
वर्ल्ड कप में फिनिशर की कमी को पूरी करेगा ये घातक खिलाड़ीBCCI की सेलेक्शन कमिटी तगड़ी चाल चलते हुए ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहली बार खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारत की 15 सदस्यीय टीम में मौका दे सकती है. ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के कारण ICC वर्ल्ड कप 2023 खेलने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में BCCI ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की भरपाई करने के लिए ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकती है. ये बल्लेबाज भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने में वही रोल निभाएगा, जो 2011 के वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग ने निभाया था. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है.  
खौफ से थर-थर कांपेंगे गेंदबाज
बता दें कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत को ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की ही जरूरत है, जो बड़े-बड़े शतक और दोहरे शतक लगाने का दमखम रखता हो. ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 25 वनडे मैचों में 44.3 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 886 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. ईशान किशन का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 रन है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सफलता की कहानी: अचार ने बदल दी इस महिला की किस्मत! आज घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, स्वाद के दीवाने हुए लोग – उत्तर प्रदेश समाचार

गोंडा की ऊषा तिवारी ने घर से अचार बनाकर कारोबार शुरू किया, अब 12-15 तरह के अचार बनाती…

Scroll to Top