Sports

World Cup: भारत से हार के बाद PAK टीम से बाहर होगा ये धाकड़ प्लेयर? पूर्व कप्तान ने ही उठाई मांग



IND vs PAK : भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में लगातार 3 जीत दर्ज की हैं. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इस टीम ने 14 अक्टूबर शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. इस बीच एक खिलाड़ी को टीम से तुरंत बाहर करने की मांग उठ रही है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी यही बात कही है.
अहमदाबाद में हारा पाकिस्तानअहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार शाम खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (86) की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 63 गेंदों की अपनी पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट झटके.
इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव की मांग उठने लगी है. टीम के उप-कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) को ही बाहर करने की बातें हो रही हैं. पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी कहा है कि शादाब खान आत्मविश्वास में नजर नहीं आ रहे हैं. मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में आपको वनडे फॉर्मेट में लय हासिल करने में मुश्किलें होती हैं. अब वक्त आ गया है कि शादाब की जगह उस्मान मीर की ओर देखा जाए. पाकिस्तान के लिए अब बचे मुकाबले ‘करो या मरो’ वाले हैं.’
वनडे फॉर्मेट में नहीं हो पाए हिट
25 साल के शादाब खान ने अभी तक 67 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 85 विकेट लिए. बतौर बल्लेबाज उन्होंने 26 के औसत से 768 रन जोड़े हैं, जिनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि शादाब के आखिरी 7 वनडे मैचों को देखें तो उनके खाते में केवल 4 विकेट ही जुड़ पाए हैं. बीते एशिया कप में भी शादाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसके चलते उनकी जगह शाहीन अफरीदी को नया उप-कप्तान बनाए जाने की चर्चा होने लगी थीं. पाकिस्तान का अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है. 



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top