World Cup 2023, IND vs AUS: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया. इस बीच अब भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से बाहर हो सकता है.
इस खिलाड़ी के खेलने पर संशयटीम इंडिया को 8 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करना है. इससे पहले भारतीय फैंस और टीम दोनों के लिए निराशा भरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार बैटर शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांए हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलना मुश्किल है. बता दें कि वह चेन्नई में ही हैं और वहीं उनका ट्रीटमेंट होना है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शुक्रवार को जांच के बाद इसको लेकर कोई अपडेट आ सकता है.
झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी
भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

