ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा ऐलान हुआ है. टीम इंडिया की नींद उड़ाने उसका सबसे बड़ा दुश्मन एंट्री मार सकता है. न्यूजीलैंड ने स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपनी चोट से उबर रहे हैं. भले ही केन विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 के पहले के कुछ मैच नहीं खेल सकें, लेकिन न्यूजीलैंड टीम को उनके फिट होकर वापसी की उम्मीद है.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले हुआ बड़ा ऐलानन्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड और टीम मैनेजमेंट केन विलियमसन के चोट से उबरने को लेकर सकारात्मक हैं. न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि भले ही वह वर्ल्ड कप 2023 के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएं, लेकिन न्यूजीलैंड टीम उन्हें शामिल करने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस समय इसके बारे में बातें कर रहे हैं. अगर यह नॉकआउट चरण है तो मुझे लगता है कि यह थोड़ी देर हो जाएगी क्योंकि आप कह रहे हो कि आप टीम में शायद हो या शायद नहीं हो, लेकिन अगर वर्ल्ड कप में उनकी वापसी थोड़े पहले होती है तो हम निश्चित रूप से इसके बारे में विचार करेंगे.’
टीम इंडिया की नींद उड़ाने एंट्री मार सकता है उसका ये सबसे बड़ा दुश्मन
केन विलियमसन ने मार्च के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, क्योंकि गुजरात टाइटंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई थी और उन्होंने हाल में नेट में ट्रेनिंग और बल्लेबाजी शुरु की. यह 33 साल का खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम से जुड़ेगा. स्टीड ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘केन प्रतिदिन अपने उबरने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है और हम उसे लेकर काफी स्पष्ट और सतर्क हैं, क्योंकि हम ज्यादा दूर के बारे में नहीं देखना चाहते और ज्यादा बड़ी उम्मीदें नहीं लगाना चाहते.’
फैसला करने से पहले हर कदम उठाएंगे
स्टीड ने कहा, ‘हम भारत में विश्व कप के लिए उसके जाने या नहीं जाने पर फैसला करने से पहले हर कदम उठाएंगे कि हम उसके लिए चिकित्सा सलाह लें और वह फिटनेस के उस स्तर तक पहुंचे जहां हम उसे देखना चाहते हैं.’ न्यूजीलैंड 9 ग्रुप चरण के मैच खेलेगा जबकि सेमीफाइनल 15 नवंबर को शुरु होंगे. विलियमसन ने न्यूजीलैंड के 2015 और 2019 अभियान में अहम भूमिका निभाई थी जब वे लगातार फाइनल में पहुंचे थे. न्यूजीलैंड को विश्व कप के लिए 15 सदस्यों की टीम पांच सितंबर तक चुननी होगी. विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लाथम टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

