World Cup 2023, 4th Team Qualification Eqaution: वर्ल्ड कप 2023 बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मेजबान भारत को मिलाकर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. अब एक टीम का क्वालीफाई करना और बाकी है, जिसके लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच लड़ाई है. न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई. हालांकि, टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में है. वहीं, पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए टॉप-4 की रेस में अपने आप को अभी तक बरकरार रखा है. आइए जानते हैं कौन सी टीम चौथे पायदान के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.
अफगानिस्तान के लिए ये बन रहे समीकरणअफगानिस्तान के 8 मैचों में 8 अंक हैं. अगर टीम को क्वालीफाई करना है तो सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच जीतना होगा. सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि अच्छे मार्जिन से जीतना होगा. वहीं, टीम को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की हार पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. अगर दोनों में से कोई भी एक टीम जीत जाती है तो फिर बेहतर रनरेट वाली टीम क्वालीफाई कर जाएगी.
न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड की चुनौती
न्यूजीलैंड के भी 8 अंक हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 1 मैच खेलना है. न्यूजीलैंड को क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को हराना होगा और पाकिस्तान-अफगानिस्तान की हार पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर दोनों टीमों में से कोई भी एक मैच जीत जाती है तो फिर अच्छे रनरेट वाली टीम क्वालीफाई कर जाएगी. न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर यह है कि बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. टॉस के समय से शाम 6 बजे तक 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. अगर यह मैच नहीं हो पाता है तो टीम को 1 अंक मिलेगा. ऐसे में पाकिस्तान-अफगानिस्तान की हार ही टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करा सकती है.
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे पाकिस्तान है. पाकिस्तान 8 अंकों के साथ ही रनरेट में भी सबसे आगे है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच जीतना होगा. अगर अच्छे रनरेट से जीत लेती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बेहद करीब पहुंच जाएगी. वहीं, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान सेमीफाइनल की चौथी टीम होगी. अगर दोनों टीमें हार जाती हैं तो फिर तो पाकिस्तान सीधा-सीधा क्वालीफाई कर जाएगी.

Amit Shah to BJP workers
DEHRI-ON-SONE: Union Home Minister Amit Shah on Thursday asked BJP workers in Bihar to expose the INDIA bloc’s…