Team India, News: ICC 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये बल्लेबाज बनेगा सबसे बड़ा हथियारवर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है. भारत में इस साल 2023 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का समय ही बाकी रह गया है. 2023 वर्ल्ड कप में विराट कोहली नहीं, बल्कि एक अन्य घातक बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए सबसे घातक हथियार साबित होगा. तिलक वर्मा के रूप में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं. तिलक वर्मा वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय वनडे टीम से सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों की छुट्टी कर सकते हैं.
अकेले दम पर जिता देगा ट्रॉफी!
तिलक वर्मा ने भारत के लिए अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.67 की औसत से 173 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक ठोका है. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे. तिलक वर्मा को अगर 2023 वर्ल्ड कप में मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया को अकेले दम पर ट्रॉफी जिता सकते हैं.
सेलेक्शन कमिटी को खुश किया
20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पिछले दो सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 47 मैचों में 142 से अधिक का रहा है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी को तिलक वर्मा की बल्लेबाजी ने निश्चित रूप से आकर्षित किया है.
Ranchi Diary | Land registration fee for Olympians exempted
Jharkhand government has exempted registration fee for the pieces of land allotted to Olympian hockey players Salima Tete…

