Sports

World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका ने फैलाई दहशत, अब बांग्लादेश को 149 रनों से रौंदा



World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दहशत फैला रखी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश की टीम को 149 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया. बांग्लादेश की टीम बड़े टारगेट के दबाव में बिखर गई. 
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में फैलाई दहशत383 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 149 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने इससे पहले 21 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड की टीम को इसी मैदान पर 229 रनों से चित किया था. साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका के अब 4 मैचों में जीत के साथ कुल 8 अंक हो गए हैं.  
डि कॉक और क्लासेन के तूफान से बना 382 रन का स्कोर
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डि कॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. डि कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया. डि कॉक की पारी में 15 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. डि कॉक ने कप्तान एडेन मार्कराम (69 गेंद पर 60 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. 
डि कॉक और क्लासेन ने 87 गेंदों पर 142 रन जोड़े
डि कॉक ने इसके बाद क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 87 गेंदों पर 142 रन जोड़े. हेनरिक क्लासेन ने केवल 49 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर (15 गेंद पर नाबाद 34) के साथ केवल 25 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी की, इससे दक्षिण अफ्रीका अंतिम 10 ओवर में 144 रन जोड़ने में सफल रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने रीजा हेंडरिक्स (12) और रासी वान डेर डुसेन (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए. 
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की बोली तूती 
हेंडरिक्स शुरू में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. मेहदी हसन मिराज ने अगले ओवर में डेर डुसेन को LBW आउट करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 36 रन कर दिया. पहले 10 ओवर में अगर बांग्लादेश का दबदबा रहा तो इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूती बोली. बांग्लादेश के स्पिनरों ने शुरू में उनको दबाव में रखा, लेकिन डिकॉक जैसे बल्लेबाज को लंबे समय तक मौन नहीं रखा जा सकता था. उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन पर छक्का जड़कर खामोशी तोड़ी जबकि महमुदुल्लाह पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.
डि कॉक ने वनडे करियर का 20वां शतक ठोका
मार्कराम ने इस बीच सहयोगी की भूमिका अच्छी तरह से निभाई. मार्कराम ने मिराज पर चौका लगाकर अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया. मार्कराम इसके बाद शाकिब की गेंद पर एक हाथ से लॉफ्टेड शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए. डिकॉक हालांकि वानखेड़े स्टेडियम के अपने पसंदीदा मैदान पर लंबी पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध थे. उन्होंने ठीक 100 गेंद पर वर्तमान टूर्नामेंट का अपना तीसरा और वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अधिक तेजी दिखाकर शोरिफुल पर छक्का लगाया तथा शाकिब के एक ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़कर 22 रन बटोरे.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपनाया
जब लग रहा था कि डिकॉक वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहेंगे तब उन्होंने हसन महमूद (67 रन देकर दो विकेट) की गेंद बैकवर्ड प्वाइंट पर उछाल दी जहां नासुम अहमद ने उसे बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया. क्लासेन को देखकर लग रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में खेली गई अपनी 109 रन की पारी को ही आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जबकि मिलर ने शोरिफुल के ओवर में यही कारनामा दिखाया. क्लासेन हसन महमूद के धीमे बाउंसर पर स्वीपर कवर पर कैच देने के कारण अपना लगातार दूसरा शतक पूरा नहीं कर पाए. मिलर ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए.



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top