Sports

World Cup 2023 में लगातार 9वीं जीत के बाद झूम उठे कप्तान रोहित, इनके सिर बांध दिया जीत का सेहरा



Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया ने फैंस को दिवाली गिफ्ट दिया है और अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से मात दी है. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 9 मैच जीतकर लीग दौर का अंत किया है. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार नौवीं जीत दर्ज करने बाद कहा कि टीम ने एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगाया और अलग-अलग खिलाड़ियों ने जीत में योगदान दिया. भारत ने अंतिम लीग मैच में केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के शतक की बदौलत चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और नीदरलैंड को 160 रनों से शिकस्त देकर लगातार नौवीं जीत हासिल की.
कप्तान रोहित ने इनके सिर बांध दिया जीत का सेहरारोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाया. टूर्नामेंट में पूरे 11 मैच हैं इसलिए एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना अहम था.’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम अलग स्टेडियम में खेल रहे थे तो उसी के हिसाब से खेलना जरूरी था और हमने ऐसा ही किया.’ रोहित शर्मा ने 9 मैचों में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश थे. उन्होंने कहा, ‘हम पहले मैच से आज तक शानदार रहे. अलग-अलग खिलाड़ियों ने इन मैच में योगदान दिया. हर कोई जिम्मेदारी लेना चाहता था. अलग-अलग जगह खेलना एक चुनौती थी, लेकिन हमने अच्छा खेल दिखाया.’
केएल राहुल ने ली राहत की सांस
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर राहत की सांस ली, क्योंकि इससे वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले क्रीज पर कुछ समय बिताने में सफल रहे. राहुल ने वर्ल्ड कप में 62 गेंदों में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ा, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा के अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 
सेमीफाइनल से पहले आत्मविश्वास हासिल करना जरूरी था
भारत ने इसकी बदौलत अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल ने कहा, ‘पिछले दो मैच में मुझे क्रीज पर ज्यादा समय बिताने का समय नहीं मिला इसलिए आज ऐसा करना अच्छा रहा.’ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आत्मविश्वास हासिल करना महत्वपूर्ण था और यह अच्छी पारी रही. अंत में वो छक्के जड़ने का आत्मविश्वास हासिल करना अहम रहा.’



Source link

You Missed

Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

Last Updated:September 18, 2025, 23:38 ISTRampur News: रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF

Scroll to Top