Pakistan Semi Final Scenario: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) में पहुंचने की जंग और दिलचस्प हो गई है. अगर आप ये समझ रहे हैं कि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो आप गलत भी साबित हो सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के पास अभी भी दो रास्ते हैं, जिनके जरिए वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. हां ये सच है. अगर ऐसा हुआ तो 12 साल बाद फिर से इंडिया-पाकिस्तान सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान कैसे अभी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.
सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है पाकिस्तान?पहले तो ये समझ लीजिए कि पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे कोई चमत्कार ही करना होगा. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को वैसा खेल दिखाना होगा जैसा उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाया था. पाकिस्तान 400 रन का पीछा करते हुए तेजी से खेल रहा था. 200 रन तक पहुंच गया था. हालांकि, फिर डकवर्थ लुइस नियम से उसको जीत मिल गई थी.
मैजिकल तरीके से जीतना होगा आखिरी मैच
बता दें कि पाकिस्तान का आखिरी मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से है. वैसे तो इंग्लैंड का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में बहुत बुरा रहा है. लेकिन बड़े अंतर से इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान को चमत्कार ही करना होगा. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान अभी 5वें नंबर पर है. अगर वह आखिरी मैच में मैजिकल तरीके से जीतता है तो सेमीफाइनल में अब भी जगह बना सकता है.
पाकिस्तान के पास क्या हैं 2 रास्ते?
अब पाकिस्तान के पास दो रास्तों की बात कर लेते हैं. अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तो उसे इंग्लैंड से कम से कम 275 रनों से जीत हासिल करनी होगी. और अगर पाकिस्तान ने बाद में बैटिंग की तो ये लगभग नामुमकिन हो जाएगा क्योंकि उसे टारगेट को सिर्फ ढाई ओवर में हासिल करना होगा.
ISRO completes qualification tests of drogue parachutes critical for Gaganyaan crew module
They explained that the deployment of the drogue parachutes is a crucial part of the system, as these…

