Sports

World Cup 2023 का आगाज आज से, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा महामुकाबला



World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच आज दोपहर 2 बजे से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढ़ी के क्रिकेटर चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ आज वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा. इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है, लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप भी 2 बार जीता था.
वर्ल्ड कप का आगाज आज सेदूसरी ओर अभी तक आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्याएं हैं. कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं. दोनों सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है. इसके अलावा बेन स्टोक्स भी संन्यास का फैसला वापिस लेकर लौट आए हैं. घुटने की दिक्कत के कारण वह भले ही बतौर गेंदबाज उतना योगदान नहीं दे सकेंगे, लेकिन बड़े मैचों में वह कमाल करने में माहिर हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा महामुकाबला
पिछले दो वर्ल्ड कप फाइनल (2019 और 2022) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी हैं. इन सभी को आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा. मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के रूप में उनके पास बेहतरीन हरफनमौला भी हैं. गेंदबाजी में मार्क वुड के पास रफ्तार और आईपीएल का अनुभव है. स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे. इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वह रिजर्व के रूप में टीम में हैं.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की ताकत 
दूसरी ओर विलियमसन और साउदी के अनुभव की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उसके हौसले बुलंद होंगे. न्यूजीलैंड टीम 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप तथा 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची. डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम पर डेवोन कोंवे जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है. कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है. उनके पास जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. विल यंग ने इस साल वनडे में 14 मैचों में 578 रन बनाए और तीसरे नंबर पर वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में टीम को साउदी की कमी खलेगी लेकिन मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन टीम में हैं.
टीमें:
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी.



Source link

You Missed

PM Modi fulfilled Sardar Patel's dream of unified India by abrogating Article 370: Amit Shah
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके सरदार पटेल की एकता भारत की कल्पना को पूरा किया: अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही…

PM Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Statue of Unity in Gujarat
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के स्टेचू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लाइव: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, गाजियाबाद में लड़की को छेड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं जिन्हें यहां देखा जा सकता है: प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट…

Scroll to Top