Sports

World Cup 2023 Jacques Kallis claims no virat shubman rohit or babar azam but jos buttler will be top scorer | World Cup: विराट, गिल या बाबर नहीं, वर्ल्ड कप में ये धाकड़ खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन! दिग्गज का दावा



Leading Run Scorer in World Cup: भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके लिए कड़ी मेहनत और तैयारियां कर रहे हैं. भारत के करोड़ों-अरबों फैंस चाहते हैं कि भारत 12 साल बाद फिर से वर्ल्ड चैंपियन बने. विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इस बीच एक दिग्गज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है.
5 अक्टूबर से आगाजआईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है, जो भारत में खेला जाना है. इस हिसाब से भारत का दावा बेहद मजबूत दिख रहा है. इस बीच आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर दिग्गज ने बड़ा दावा किया है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार जैक कैलिस (Jacques Kallis) का मानना है कि रन बनाने के मामले में सबसे आगे भारत नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी होगा.
इंग्लैंड के प्लेयर को चुना
कैलिस ने इसके लिए इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी को चुना है. जैक कैलिस ने ना विराट कोहली और ना ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम लिया. उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) को चुना है. उनका कहना है कि बटलर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. आईसीसी के एक वीडियो में जैक कैलिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जोस बटलर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. इंग्लैंड के लिए हमेशा से वर्ल्ड कप काफी अच्छा रहा है. मुझे लगता है वह एक ऐसे धुरंधर साबित होंगे जो इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा करने वाले हैं.’
वर्ल्ड चैंपियन हैं बटलर
जोस बटलर साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया था. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक 165 वनडे खेले हैं, जिनमें 11 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से 4647 रन जोड़े हैं. उनका वनडे में औसत करीब 41.49 का रहा है. इस फॉर्मेट में ओवरऑल स्ट्राइक रेट 117.97 का है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

महराजगंज ग्राउंड रिपोर्ट: फिर टूटा महाव नाला! किसानों की मेहनत पर भ्रष्टाचार ने फेरा पानी… डूब गई फसलें

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में महाव नाला फिर से टूट गया है, जिससे किसानों…

Revanth Reddy Announces Bonus to Singareni Workers
Top StoriesSep 22, 2025

सिंगरेनी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा रेवंत रेड्डी ने की है।

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को घोषणा की कि सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के कर्मचारियों…

Polling underway for Bodoland council elections; no untoward incident so far
Top StoriesSep 22, 2025

बोडोलैंड परिषद चुनावों के लिए मतदान जारी, अब तक कोई अप्रत्याशित घटना नहीं हुई।

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीआर) में शांति, एकता, विकास और अच्छे प्रशासन के लिए अपना वोट डालें। मैं बीटीआर…

Scroll to Top