Sports

world cup 2023 if fans tease or sledge a cricketer in world cup macth know these strict rules of icc | World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच में फैंस ने क्रिकेटर को छेड़ा या की स्लेजिंग तो क्या ICC ले सकता है एक्शन?



World Cup 2023: क्रिकेट के मैदान में कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिन्हें सोचकर भी अंदर से घृणा हो जाती है. कई बार काफी उत्सुक होकर एक टीम के फैंस दूसरे टीम के खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव कर देते हैं. उनपर कुछ फेंक देते हैं या मुकाबले के दौरान उन्हें स्लेज करते हैं. अगर वर्ल्ड कप मैच के दौरान या किसी ICC टूर्नामेंट्स के दौरान ऐसा देखने को मिलता है तो ICC क्या एक्शन ले सकती है?
स्लेज या कुछ फेंकने पर क्या होता है?बता दें कि किसी मैच के दौरन अगर फैंस या दर्शकों के द्वारा स्लेजिंग या खिलाड़ियों पर कुछ फेंका जाता है तो सबसे पहले स्टेडियम में मौजूद पुलिस या स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें बाहर कर दिया जाता है. उन्हें स्टेडियम में बैठने की इजाजत नहीं होती. पुलिस उनसे पूछताछ करती है. यदि कोई शख्स खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में आ जाता है तो उसपर भी तुरंत कार्यवाई करते हुए बाहर कर दिया जाता है.
क्या ICC ले सकती है एक्शन?
अगर बात की जाए ICC के एक्शन की तो इस मामले में ICC का कोई नियम नहीं है, लेकिन अगर मसला ज्यादा गंभीर होता है तो ICC गलता बर्ताव करने वाले लोगों अगले कुछ मुकाबलों के लिए बैन कर सकती है. खिलाड़ियों की शिकायत के आधार पर उनके लिए कई बार कड़े एक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है. 
इरफान पठान ने सुनाया पाकिस्तान वाला किस्सा
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान एक किस्सा सुनाया उन्होंने बताया, ‘पेशावर में हम खेलने गए थे, तब एक पाकिस्तानी फैन ने मेरी आंख के नीचे कील मार दी थी. लेकिन हमने इस बात का बतंगड़ नहीं बनाया. मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था. मैच 10 मिनट के लिए रुका हुआ था. लेकिन हमने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top