Sports

world cup 2023 if afghanistan can shock pakistan by beating netherlands team can qualify for top-4 | AFG vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान जीता तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से होगा बाहर! टॉप-4 में एंट्री पक्की?



Afghanistan Semi Final Scenario: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में तीन टीमों को गहरा जख्म दिया है, जो शायद ही ये टीमें कभी भूल पाएं. पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और इसके बाद श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने तीन बड़े उलटफेर किए. अब टीम का सामना नीदरलैंड से टूर्नामेंट के 34वें मैच में है. अगर इस मैच को अफगानिस्तान जीतने में कामयाब हो गया तो पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका होगा. टीम के लिए टॉप-4 में जगह बनाने की रेस और कठिन हो जाएगी. आइए आपको समझाते हैं पूरा समीकरण.
अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को लगेगा झटकानीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैच में अगर अफगानिस्तान जीत गया तो पाकिस्तान के लिए टॉप-4 में पहुंचना और मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के 7 मैच में 6 अंक हैं. ऐसे में नीदरलैंड पर जीत के साथ अफगान टीम के 8 पॉइंट हो जाएंगे और पाकिस्तान से ऊपर पहुंच जाएगी. पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, लेकिन अगर अफगानिस्तान बचे हुए तीनों मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.
सेमीफइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के पास टॉप-4 में पहुंचने का शानदार मौका है. टीम नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही 8 अंकों पर पहुंच जाएगी. इसके बाद अफगानिस्तान बचे हुए दो मैच और जीत लेता है तो 12 अंक हो जाएंगे. हालांकि, इसके बाद बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अफगानिस्तान के अगले मैच आसान नहीं रहने वाले. नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे इन फॉर्म टीमें सामने होंगी, जो टूर्नामेंट में घातक वापसी कर चुकी हैं.
इंडिया ने किया क्वालीफाई
भारतीय टीम श्रीलंका को 302 रनों से बुरी तरह रौंदकर सेमीफइनल में एंट्री लेने वाले पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. टूर्नामेंट की 7 टीमें अब तक हरा नहीं पाई हैं. टीम के अब साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ लीग मैच बचे हुए हैं. अभी भारत 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top