Sports

WORLD CUP 2023 ICC concedes to PCB demand no warm up to Asian teams for Pakistan | आईसीसी ने मान ली पाकिस्तानी बोर्ड की ये शर्त, वर्ल्ड कप में आ जाएगा भूचाल!



ICC ODI World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने रिलीज कर दिया है. इस बीच बड़ी खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर आई है कि उसकी एक शर्त टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी ने मान ली है. 
ICC ने मान ली ये शर्तइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) शायद अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप-2023 से आखिरी समय में पाकिस्तान बाहर ना हो जाए. इसका एक उदाहरण बुधवार को सामने आया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुंबई में नहीं खेलने की मांग पर सहमति जताने के बाद आईसीसी ने एक और बदलाव किया है. आईसीसी ने ऐन मौके पर पीसीबी की एक शर्त मांग ली है.
भारत को होगा नुकसान!
पीसीबी ने मांग रखी थी कि एशियाई देशों के विरुद्ध उसका कोई भी अभ्यास मैच ना रखा जाए. अब खबर है कि आईसीसी ने इसे स्वीकार कर लिया है. इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम एंड कंपनी प्रैक्टिस मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. उसका एशियाई देशों से कोई मुकाबला नहीं होगा. इसका नुकसान भारतीय टीम को हो सकता है. दरअसल, भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान को इन टीमों के खिलाफ वॉर्म-अप मैच मिलेंगे तो जाहिर तौर से उसे फायदा होगा.
पहले ऐसा था शेड्यूल
इससे पहले आईसीसी ने शेड्यूल ऐसा बनाया था कि पाकिस्तान को हैदराबाद में अफगानिस्तान से वॉर्म-अप मैच खेलना था. हालांकि, पीसीबी ने आईसीसी को एशियाई देशों के साथ खेलने में उनकी रुचि की कमी के बारे में सूचित किया क्योंकि उन्हें एशिया कप-2023 में उनका सामना करना पड़ेगा. पीसीबी ने गैर-एशियाई देशों से खेलने की मांग की. इसलिए आईसीसी ने वॉर्म-अप मैच शेड्यूल में बदलाव किया. 
15 अक्टूबर को है महामुकाबला
भारतीय टीम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच खेलना है. इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले ये दोनों टीमें एशिया कप में भी भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top