Team India World Cup 2023 Squad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर ने होने जा रहा है. मेजबान भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इन 15 खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी रहेगी. पिछली बार वर्ल्ड कप (World Cup 2019) खेलने उतरी भारत की टीम और इस बार की टीम में काफी अंतर है. इस बार 9 ऐसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं जो पिछले वर्ल्ड कप में टीम के साथ गए थे.
टीम इंडिया से बाहर हुए ये 9 खिलाड़ीटीम इंडिया वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है. वहीं, पिछली बार टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. वहीं, मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल उस टीम का हिस्सा थे. ये 9 खिलाड़ी इस बार टीम में नहीं चुने गए हैं.
1 ने लिया संन्यास, 8 का फॉर्म खराब!
इन 9 खिलाड़ियों में से महेंद्र सिंह धोनी इकलौते खिलाड़ी हैं जो संन्यास ले चुके हैं. वहीं, ऋषभ पंत चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. दूसरी ओर मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार ने हालिया समय में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा भी नहीं बने हैं. युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं चुना गया है.
ये 6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ये वो 6 खिलाड़ी हैं जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे.
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
Europe faces growing backlash over inclusive holiday season changes
‘Modern’ nativity sparks outrage in Belgium An art installation by German artist Victoria-Maria featuring the Christmas nativity scene…

