Sports

World Cup 2023 Bangladesh squad Announced Shakib leads and Tamim Iqbal left out | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम से बाहर किया गया ये धाकड़ खिलाड़ी, कप्तान से विवाद पड़ गया भारी



ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा. टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें 28 सितंबर के बाद टीम में किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की अनुमति लेनी पड़ेगी. इसी बीच इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया एक टीम का स्क्वॉड काफी सुर्खियों में हैं. इस टीम में अपने एक सीनियर खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह नहीं दी है. माना जा रहा है कि टीम के कप्तान और इस खिलाड़ी के बीच कुछ विवाद होने के बाद ये फैसला लिया गया है.
टीम से बाहर किया गया ये धाकड़ खिलाड़ीबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार (26 सितंबर) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम की कमान दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन संभालेंगे. जबकि नजमुल हुसैन शान्तो उपकप्तान की भूमिका में होंगे. लेकिन पिछले दिनों रिटायरमेंट के बाद वापसी करने वाले तमीम इकबाल को टीम में जगह नहीं मिली है. इससे पहले तमीम इकबाल एशिया कप में बैक इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे.
कप्तान से विवाद पड़ गया भारी
टीम सेलेक्शन से पहले खबरें आई थी कि तमीम इकबाल और कप्तान शाकिब अल हसन के बीच कोई विवाद हुआ है. सोमोय टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक तमीम इकबाल ने क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी दी थी कि वह चोट की वजह से वर्ल्ड कप में 5 से ज्यादा मैच नहीं खेल पाएंगे. इस बात को लेकर शाकिब अल हसन ने नाराजगी जाहिर की थी. उनका कहना था, अगर बीसीबी तमीम बात मानता है तो वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि शाकिब के फैसले के चलते तमीम इकबाल को टीम से बाहर किया गया है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), तनजिद तानजिद तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्रदय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, सौफुल इस्लाम, तनजिम हसन.



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top