AB de Villiers On Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने आगामी एशिया कप में विराट कोहली (Virat kohli) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. एबी डिविलियर्स का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए चौथे नंबर पर विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में हर भूमिका निभाकर पारी के सूत्रधार बन सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर खेलते आ रहे हैं.
डीविलियर्स ने विराट को दिया गुरुमंत्र
युवराज सिंह के क्रिकेट से संन्यास के बाद से भारत को चौथे नंबर के लिए सही विकल्प नहीं मिला है. दो महीने बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है और इस क्रम को लेकर बहस जारी है. डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिये चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. मैने सुना है कि विराट उतर सकता है. मैं भी इसका समर्थक हूं. विराट चौथे नंबर के लिए परफेक्ट हैं. वह पारी का सूत्रधार बन सकता है और मध्यक्रम में हर भूमिका निभाने में सक्षम है.’
एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने आगे कहा, ‘हमें पता है कि उसे तीसरे नंबर पर उतरना पसंद है. उसने अपने सारे रन उसी क्रम पर बनाए हैं लेकिन आखिर में अगर टीम आपसे कोई विशेष भूमिका चाहती है तो आपको उसे निभाना होता है.’
चौथे नंबर पर विराट का प्रदर्शन
कोहली (Virat kohli) ने चौथे नंबर पर भी 39 पारियों में 1767 रन बनाए हैं. वह हालांकि आखिरी बार चौथे नंबर पर जनवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले थे. एशिया कप के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम से बाहर किए जाने से निराश डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा, ‘चहल को बाहर किया गया है. चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिए हैं कि वे किसे चुनेंगे. मैं इससे निराश हूं. युजी उम्दा गेंदबाज है और टीम में लेग स्पिन का विकल्प होना ही चाहिए.’

Bigg Boss Reigns Supreme with All-Language TVR Records
Bigg Boss continues its winning streak, emerging as one of India’s most-watched television properties. The show has topped…