नई दिल्ली: भारत की 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऑटोग्राफ वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर (करीब 1,877,000 रुपये) में बिका जबकि डेविड वॉर्नर की 2016 की आईपीएल विनर सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिए 30,000 डॉलर की बोली लगाई गई.
डेविड वॉर्नर की जर्सी भी हुई नीलाम
क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां डेविड वॉर्नर की जर्सी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई गई तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के ऑटोग्राफ वाले बल्ले के डिजिटल राइट्स में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. धोनी ने अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
इन अहम चीजों की लगी बोली
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के कलेक्शन का डिजिटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 30,01,410 रुपये) में हासिल किए. इस कलेक्शन में ऑटोग्राफ वाली मैच जर्सी, खास स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे.
नीलामी में वर्ल्ड कप 1983 की झलक
भारत की 1983 वर्ल्ड कप विनर टीम के लिए लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपये) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया.
झूलन गोस्वामी की जर्सी 10,000 डॉलर में बिकी
भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गए. भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गई जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगाई गई.
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

