Sports

World Champion Suresh Raina wants to play in LPL but unsold in auction Lanka Premier League | विदेश में खेलना चाहता था भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी, हो गई ‘डबल बेइज्जती’!



Indian Cricketer, Lanka Premier League: भारत के कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने खेल के दम पर दुनिया पर राज किया. अब भी भारतीय क्रिकेट का विश्वभर में डंका बजता है. हालांकि एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने विश्व कप जीता, कई आईपीएल ट्रॉफी उठाईं और अब संन्यास के बाद उसने विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया लेकिन उस खिलाड़ी को भाव नहीं मिला. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को किया इग्नोर?जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि भारत की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina)  हैं. रैना बहुप्रतीक्षित लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलने को राजी थे, लेकिन उन्हें ऑक्शन में कोई भाव नहीं मिला. इस लीग की नीलामी में 92 हजार डॉलर (75 लाख रुपये) पाने वाले दिलशान मधुशंका सबसे महंगे खिलाड़ी बने. 
हो गई डबल बेइज्जती!
भारत और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम ऑक्शन लिस्ट में था लेकिन नीलामीकर्ता ने उन्हें बुलाया ही नहीं. इससे सभी हैरान हो गए. कुछ फैंस को लगा था कि उन्हें काफी अच्छा पैसा मिल जाएगा लेकिन नीलामीकर्ता ने उन्हें नहीं बुलाने का फैसला किया. अभी वाइल्डकार्ड ऑक्शन भी हो सकता है. पहले कहा जा रहा था कि उन्होंने रजिस्टर ही नहीं किया है लेकिन टीमें सोमवार से पहले नाम सब्मिट कर विदेशी खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं.
धोनी के साथ लिया था संन्यास
भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्यास लिया था. धोनी और रैना कई साल तक भारतीय टीम में साथ खेले. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम में भी एकसाथ कई बार ट्रॉफी उठाई. रिटायरमेंट के बाद रैना पिछले दो साल से सीएसके टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. 



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top