England in World Cup : आखिर ये वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को क्या हो गया. आजकल सभी क्रिकेट फैंस के जेहन में ये सवाल जरूर चल रहा है. इसका कारण खुद इंग्लैंड की टीम है. भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में इस टीम का प्रदर्शन ही कुछ ऐसा रहा है कि हर कोई हैरान है. आलम ये है कि इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में वर्ल्ड कप के मैच में महज 156 रन पर ऑलआउट हो गई. उसकी पारी 33.2 ओवर में ही सिमट गई.
इंग्लैंड की फ्लॉप बल्लेबाजी बेंगलुरु में इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ये फैसला ही उन पर भारी पड़ गया. टीम की शुरुआत थोड़ी संयमित जरूर रही और डेविड मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला चला कि पूरी टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई.
बेन स्टोक्स की वापसी
धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस मैच से वापसी की. वह मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेले लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स ने 73 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 43 रन जोड़े. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे और टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए.
लाहिरु और मैथ्यूज का कमाल
पारी के 7वें ओवर में श्रीलंका को पहली सफलता मिली, जब डेविड मलान (28) को एंजेलो मैथ्यूज ने पारी के 7वें ओवर में पवेलियन भेजा. इसके बाद इंग्लिश टीम के विकेट गिरने का सिलसिला चल पड़ा और 85 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. लाहिरु कुमारा ने 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए. कासुन रजिता और एंजेलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट झटके. महीश थीक्षाना ने 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने ही मार्क वुड को स्टंप आउट कराकर इंग्लिश पारी को खत्म किया.
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

