England Shameful Record: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का घटिया प्रदर्शन जारी है. श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार(26 अक्टूबर) को हुए मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम की काफी आलोचना भी हो रही है. इंग्लैंड ने हार की हैट्रिक लगा दी है और 5 मैचों में मात्र 1 जीत के साथ अंकतालिका में 9वें पायदान पर है. सबसे बड़ी बात यह कि अब टीम को सेमीफाइनल कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ ही टीम के नाम एक घटिया रिकॉर्ड भी हो गया है.

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP’s Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
BHOPAL: Almost five months after western Madhya Pradesh’s Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary became the second home for African…