पूरी दुनिया में 23 मार्च को “विश्व भालू दिवस”  मनाया जाता है. यह दिन भालुओं के प्रति जागरूकता और सराहना बढ़ाने के लिए समर्पित है. आगरा स्थित विश्व के सबसे बड़े संरक्षित भालू केंद्र में 100 भालू चैन और आनंद की जिंदगी बसर कर रहे हैं. बता दें कि 20 साल पहले इनकी संख्या 500 से ज्यादा थी.
Source link 
                मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।
मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

