Meg lanning: कल यानि 27 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी हैट्रिक रही.ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने इस जीत के साथ अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मेग लैनिंग ने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड   
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ ही कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस लिस्ट में महिला ही नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेट के दो बड़े कप्तानों को भी पछाड़ दिया है. लैनिंग ने अपनी कप्तानी में 5 आईसीसी ट्रॉफी टीम को दिलाई हैं. इस लिस्ट में दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग(4) और महेंद्र सिंह धोनी(3) को भी इस लिस्ट में पछाड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया का यह 13वां आईसीसी खिताब 
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का यह वर्ल्ड कप में 13वां टाइटल है. टीम ने 7 वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं जबकि 6 टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टीम टी20 चैंपियन बनने में कामयाब रही थी .
मैच का लेखा जोखा 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 74 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 156 का टारगेट साउथ अफ्रीका के सामने रखा. जवाब में, साउथ अफ्रीका 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना वर्ल्ड कप इतिहास का 13वां टाइटल अपने नाम किया.  
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
                Road Safety Wings Remain Non-Functional In Telangana
HYDERABAD: India is one of the most accident-prone countries in the world, reporting at least three times higher…

