Women’s T20 World Cup Final, SA vs AUS: केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट के 8वें विजेता का फैसला इस मुकाबले से होना है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
18 रन बनाकर आउट हुईं हीली
एलिसा हीली 18 रन बनाकर आउट हो गईं. पारी के 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें मारिजान कैप ने डि क्लर्क के हाथों कैच कराया. उन्होंने 20 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. एशले गार्डनर बल्लेबाजी को उतरीं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शट और डार्सी ब्राउन
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: सुने लुस (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाब.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के इस अहम फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मेजबान साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में मात देकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की जंग तय की है. ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार फाइनल में है और अपने छठे खिताब से 1 कदम दूर. कुल मिलाकर अब से कुछ देर बाद एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link