Health

women should take care of hygiene during periods carelessness can cause cervical cancer | World Menstrual Day: लड़कियां उन 5 दिनों में हाइजीन की न होने दें कमी, वरना हो सकती है जानवेला बीमारी!



Women Hygien During Periods: पहले के समय में लोगों की मानसिकता महिलाओं को होने वाले पीरियड्स को लेकर काफी अलग हुआ करती थी. लेकिन आज के समय में ये धारणा एकदम बदल चुकी है. मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बहुत जरूरी है. इसे लेकर एक सर्वे भी किया गया जिसमें ये सामने आया कि अधिकतर महिलाएं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं, जो मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता नहीं बरतीं तो ये सेहत के लिए कोई न कोई दिक्कत पैदा कर सकता है. चूंकि महिलाएं इस दौरान कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकती हैं. जैसे  प्रजनन की समस्या और दूसरा कोई गंभीर रोग. वहीं कुछ अध्ययनों के अनुसार य सामने आया कि स्वच्छता का ध्यान न रखने पर महिला सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो सकती है. आइये जानें कैसे और कितना खतरानाक हो सकता है… कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
महिलाएं पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखें ध्यान- 1. हमेशा इस बातों का ध्यान रखें कि पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड, टेंपोन, मेंस्ट्रुअल कैप का सही तरीके से प्रयोग करें. ऐसे समय में इन सभी उत्पादों का सुरक्षित होना सुनिश्चित रखें.
2. पीरियड्स के दौरान किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल लंबे समय तक उपयोग न करें. एक सैनिटरी पैड या टेंपोन का प्रयोग छ: घंटे से अधिक न करें. 
3. अगर आप अधिक समय तक इन उत्पादों का प्रयोग करते हैं, तो इंफेक्शन की शिकायत हो सकती है. साथ ही टॉक्सिस शॉक सिंड्रोम और सेप्सिस और रक्त विषाक्तता की समस्या का खतरा भी हे सकता है.
4. महिलाओं को समय-समय पर सैनिटरी पैड बदलने की जरूत होती है. यह स्वयं को याद दिलाने का एक तरीका है. इसके लिए आप एक अलार्म भी सेट कर सकती हैं.
5. महिलाओं को अपने जेनिटल एरिया को नियमित रूप से साफ करने की जरूरत होती है. साथ ही उन पांच दिनों में उस हिस्से को सूखा रखें.
6. हालांकि गर्मियों में ये समय महिलाओं के लिए चुनौती भरा रहता है. शरीर के इस हिस्से में पसीना व नमी की समस्या बढ़ने से संक्रमण का जोखिम रहता है.
7. महिलाएं इन बातों का ध्यान रखें कि शरीर में पानी की कमी न होने दें. साथ ही खानपान का संतुलन भी बनाएं. क्योंकि इस दौरान शरीर में कमजोरी का सामना करना पड़ता है.
8. ऐसे समय में निजी अंगों की सफाई बहुत जरूरी है. ऐसे में कठोर साबुन या अन्य किसी चीजों का प्रयोग न करें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Top StoriesSep 16, 2025

भारत और अमेरिका ने ट्रंप के 50% की कठोर शुल्क के बाद व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू किया है

भारत और अमेरिका के मुख्य शांतिभंगकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने के लिए बातचीत शुरू…

Scroll to Top