Sports

Women s Asia Cup 2022 Pakistan team lost semifinal match against sri lanka by 1 run on last ball | Women’s Asia Cup: पाकिस्तान को आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 और अंतिम गेंद पर सिर्फ 3 रन, और फिर… रोमांचक मैच यूं हुआ खत्म



Women’s Asia Cup-2022 Semfinal: श्रीलंकाई महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने गुरुवार को सिलहट में खेले गए बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को महज एक रन से हराया. इस मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 123 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली टीम छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी. 
मारूफ ने लगाई जान
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने लक्ष्य हासिल करने के लिए जी-जान लगाई. उन्होंने 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए. वह मैच की टॉप स्कोरर रहीं लेकिन मुकाबला श्रीलंका ने अपने नाम किया. बिस्माह के अलावा निदा डार ने अंत तक उम्मीदें बांधी रखीं. उन्होंने 26 गेंदों पर एक चौके की बदौलत 26 रन बनाए और वह अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं.
आखिरी ओवर में थी 9 रन की जरूरत
पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी. क्रीज पर निदा डार और आलिया रियाज मौजूद थीं. ओवर की पहली गेंद पर निदा ने सिंगल लिया और फिर अगली गेंद पर भी आलिया को बाई से सिंगल मिल गया. अगली दो गेंदों पर निदा ने तीन रन बनाए. पांचवीं गेंद पर भी बाई से आलिया ने सिंगल लिया जिससे आखिरी गेंद पर स्ट्राइक निदा को मिल गई. आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी और निदा रन आउट हो गईं. उन्हें कविशा और संजीवनी ने रन आउट किया. हालांकि वह एक रन पूरा कर पाई थीं. 
रणवीरा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन माधवी ने बनाए. उन्होंने 41 गेंदों पर एक चौके की मदद से 35 रन का योगदान दिया. वहीं, विकेटकीपर अनुष्का संजीवना ने 26 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू ने तीन विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच श्रीलंका की इनोका रणवीरा रहीं जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. 
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल
भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को पहले सेमीफाइनल में हराया था जिससे उसे फाइनल का टिकट मिला. अब खिताब के लिए भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय महिला टीम लगातार 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और छह बार खिताब जीता है. पिछले सीजन में उसे बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Two Maoists killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh's Bijapur
Top StoriesSep 18, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

रायपुर: बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के दो कार्यकर्ताओं…

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top