Sports

Women Premier League WPL matches to be organised in different indian cities just Like IPL report | IPL की तरह महिला प्रीमियर लीग को ‘वर्ल्ड क्लास’ बनाने की तैयारी, BCCI का ये है प्लान



Women Premier League 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ‘कद’ इतना बढ़ चुका है कि इसमें दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर खेलना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बीते कई साल से इसका सफल आयोजन कर चुका है. अब महिलाओं के लिए भी ऐसी ही लीग (WPL) आयोजित हो रही है. इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी (WPL Auction) 9 दिसंबर को होनी है.
दूसरी बार होगी महिला प्रीमियर लीगमहिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (WPL Players Auction) आगामी 9 दिसंबर को मुंबई में होनी है. टूर्नामेंट के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है. नीलामी में 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी क्रिकेटर हैं. इनमें से 15 असोसिएट देशों की प्लेयर्स हैं.
अलग-अलग शहरों में होंगे मैच!
आईपीएल की तरह अगले सीजन में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच भी अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं. अभी मुंबई और बेंगलुरु इस दौड़ में सबसे आगे हैं. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के मैच इसी साल 4 से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए थे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘मैच स्थलों को लेकर अंतिम फैसला 9 दिसंबर (डब्ल्यूपीएल की नीलामी की तारीख) के बाद किया जा सकता है. इसकी पूरी संभावना है कि लीग के मैच इस बार अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं.’
मंधाना की इच्छा होगी पूरी?
मुंबई और कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने भी डब्ल्यूपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है. ऐसी खबरें हैं कि मुंबई के अलावा बेंगलुरु में इस बार लीग के मैच हो सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी डब्ल्यूपीएल के मुकाबले अलग-अलग शहरों में कराने की वकालत की थी. (PTI से इनपुट) 
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top