Last Updated:August 21, 2025, 21:22 ISTआगरा की पहचान सिर्फ जूता नगरी तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां की महिलाएं भी अपने हुनर से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल लिख रही हैं. घर बैठे जूतों की बुनाई कर महिलाएं न केवल परिवार का खर्चा उठा रही हैं बल्कि सालाना लाखो…और पढ़ेंरिपोर्ट- आदित्य मुदगल, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा की महिलाएं आज घर बैठे आत्मनिर्भर बन रही हैं. घर-गृहस्थी के काम निपटाने के बाद ये महिलाएं जूतों की बुनाई कर न सिर्फ अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही हैं, बल्कि सालाना लाखों रुपये की कमाई भी कर रही हैं.
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में स्थित लंबी गली इसका बड़ा उदाहरण है. यहां लगभग हर घर की महिलाएं जूते की अपर बुनाई का काम करती हैं. महिलाएं तैयार किया गया अपर फैक्ट्री या वर्कशॉप को भेज देती हैं, जहां जूतों में सोल और बाकी काम किए जाते हैं.
महिलाओं के लिए रोजगार का जरिया
कई महिलाएं इसे टाइमपास का साधन मानकर शुरू करती हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह उनके लिए बड़ी आय का जरिया बन जाता है. महिला मछला बताती हैं कि वह पिछले 40 सालों से घर बैठकर जूते की बुनाई कर रही हैं. परिवार में कमाने वाला कोई न होने के कारण यह काम उनके जीवन-निर्वाह का सहारा बन गया है. इसी तरह महिला अनोखी कहती हैं कि वह सभी तरह के डिजाइन वाले जूतों की बुनाई करती हैं. उनकी गली की लगभग हर महिला इस काम से जुड़ी है. कोई फैक्ट्री जाकर काम करता है तो कोई घर पर ही रहकर। इस काम से घर का खर्चा आराम से निकल जाता है.
जूता नगरी है आगराआगरा को जूता नगरी कहा जाता है. यहां सैकड़ों जूता फैक्ट्रियां हैं, जहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में काम करती हैं. जो महिलाएं फैक्ट्री नहीं जा पातीं, वे घर पर ही जूते की बुनाई कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :August 21, 2025, 21:22 ISThomebusinessआगरा की गलियों से फैक्ट्रियों तक, महिलाओं का हुनर चमका रहा जूता उद्योग