Health

Women may face these serious health problems due to diabetes do not ignore it sscmp | Diabetes: महिलाओं को डायबिटीज के कारण हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, इग्नोर करना पड़ेगा भारी



Diabetes in women: आजकल के वक्त में डायबिटीज एक आम बीमारी हो गई है. पहले यह केवल बीमारी बुजुर्गों में ही सुनने को मिलती थी, लेकिन आज बच्चे, युवा सब इसे शिकार बन रहे हैं. यह एक घातक बीमारी है, जो आपके साथ अंतिम वक्त तक रहती है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के लिए डायबिटीज ज्यादा हानिकारक हो सकती है. अगर इसे कंट्रोल ना किया जाए तो ये बीमारी महिलाओं में ज्यादा गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है. आइए जानें कि डायबिटीज के कारण महिलाओं में क्या दिक्कतें आ सकती हैं.
1. पेशाब की थैली (urinary bladder) में इन्फेक्शनडायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में पेशाब की थैली में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है. हाई ब्लड शुगर लेवल इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है, जिसके कारण हमारा शरीर संक्रमण से लड़ नहीं पाता. ऐसी स्थिति में महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. डायबिटीज के कारण कुछ महिलाएं अपने पेशाब की थैली को पूरी तरह से खाली नहीं कर पाती हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
2. पीरियड्स साइकिल बिगड़नाडायबिटीज से पीड़ित महिलाओं का पीरियड्स साइकिल बिगड़ सकता है. रिसर्च के अनुसार, टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में अनियमित पीरियड्स होते हैं. हालांकि यह समस्या सभी डायबिटीज पीड़ित महिलाओं के साथ हो, ऐसा जरूरी नहीं. 
3. पीसीओएसपॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) महिलाओं की ओवरी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. इसमें महिला के शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे गर्भधारण करना मुश्किल हो जाता है. डायबिटीज में पीसीओएस का खतरा बढ़ जाता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जो महिलाएं पीसीओएस से पीड़ित होती है, उनमें टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा अधिक रहता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Scroll to Top