Sports

Women Cricket Team Squad announced for England Tour jhulan goswami returns | इंग्लैंड दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, झूलन गोस्वामी की हुई वापसी



Women Cricket Team Squad for England Tour: अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है जबकि महिला टी20 चैलेंज में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाली किरण नवगीरे को पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान वह तीन टी20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.
इंग्लैंड जाएगी भारतीय टीम
टी20 मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे, जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे. तीन महीने के अंदर 40 साल की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में विश्व कप में खेला था. विश्वकप के बाद उनकी समकालीन मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इस तेज गेंदबाज को चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था.
गोस्वामी की हुई वापसी
इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी संन्यास ले सकती हैं लेकिन अब तक 201 मैचों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए तैयार हैं. टी20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है. उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे. उनकी जगह चुनी गई तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है. घोष को जहां टी20 टीम में जगह मिली है वही यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही हैं.
नई खिलाड़ी को मिला मौका 
चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे को महिला टी20 चैलेंज में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है. महाराष्ट्र की रहने वाली किरण घरेलू क्रिकेट में नगालैंड की तरफ से खेलती हैं. उन्होंने महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की तरफ से ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए थे जिसमें पांच गगनदायी छक्के शामिल थे. वह शैफाली वर्मा और ऋचा के साथ मिलकर भारतीय टीम में पावर हिटिंग के नए आयाम जोड़ सकती हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर पूनम यादव को फिर से नजरअंदाज किया गया.
टीमें इस प्रकार हैं:
टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर.
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.



Source link

You Missed

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Bihar Congress protests land allotment to Adani power plant in Bhagalpur
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार कांग्रेस ने भागलपुर में अदानी पावर प्लांट को जमीन आवंटन के विरोध में प्रदर्शन किया

कांग्रेस राज्य अध्यक्ष ने दावा किया कि किसानों को अपनी जमीन के लिए प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

लखनऊ समाचार: बहुजन निर्बल सहकारी समिति जमीन घोटाला…मामले में कोर्ट ने यूपी विजिलेंस को जांच के आदेश दिए

लखनऊ में बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति में जमीन घोटाले का मामला सामने आया है. इस…

Scroll to Top