Uttar Pradesh

Woman Success Story: करियर में कामयाबी के बाद भी नहीं छोड़ा मॉडलिंग का जुनून, मिसेज इंडिया टाइमलेस ब्यूटी का मिला खिताब



विशाल झा/गाजियाबाद. ‘मेरे सपनों की उड़ान आसमान तक है, मुझे बनानी अपनी पहचान आसमान तक है… मैं कैसे हार जाऊं और थक कर बैठी रहूं, मेरे हौसलों की बुलंदी आसमान तक है’. किसी के द्वारा लिखी गई यह चार पंक्तियां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली चंचल खटाना पर सटीक बैठती है. जिम्मेदारियां और अपने सपनों को पूरा करने के लिए चंचल ने काफी लंबा संघर्ष किया है. छोटी उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया. घर की बड़ी बेटी होने के कारण चंचल के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया. विपरीत परिस्थितियों को नजरअंदाज करते हुए चंचल ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी पढ़ाई की और करियर को आगे बढ़ाया. साथ ही, अपने परिवार को भी संभाला.

चंचल एक इंटरनेशनल एयरलाइंस में केबिन मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. चंचल को एविएशन इंडस्ट्री में लगभग 15 साल का तजुर्बा है. अच्छी सैलरी और बढ़िया लाइफस्टाइल जीने के बावजूद भी चंचल को अपने सपने पूरे करने थे. इसलिए बड़ा पद होने के बाद भी उन्होंने अपने जॉब से इस्तीफा दे दिया. हाल में ही मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ़ नेशन 2023 प्रतियोगिता में चंचल को टाइमलेस ब्यूटी का खिताब मिला है. इसके बाद उनके हौसले और बढ़ गए हैं. इस प्रतियोगिता में महिलाओं को सुंदरता के साथ तेज दिमाग, दया भाव और कई सारी सामाजिक परिस्थितियों के सवालों पर टटोला गया था.

बचपन से मॉडलिंग का था जुनून

चंचल खटाना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई सारी प्रभावशाली और सुंदर महिलाएं थी. लेकिन मैंने अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया और सभी सवालों का ईमानदारी के साथ जवाब दिया. जब मैं यह खिताब जीती तो परिवार में खुशियों का माहौल था. इससे पहले वर्ष 2008 में चंचल ने मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया था. चंचल की तस्वीर को कई मैगजीन के फ्रंट कवर पर जगह दी गई है. अपने भविष्य के बारे में चंचल ने बताया कि अब आर्थिक रूप से हम मजबूत हो चुके हैं. इसलिए अब पूरा ध्यान अपने सपनों को पूरा करने पर रहेगा.

लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए करेंगी काम

चंचल ने कहा कि वो समाज की उन लड़कियों के लिए भी काम करना चाहती हैं जिनको खुद पर कॉन्फिडेंस नहीं है. गांव के हिंदी मीडियम माहौल से निकल कर चंचल ने अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में एक बड़ा पद हासिल किया. ऐसे में चंचल युवा लड़कियों की हिम्मत बनना चाहती है और उनको आगे बढ़ने में मदद करना चाहती है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Up news in hindi, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 08:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top