woman entire face changed due to pregnancy even doctors were surprised Viral video raised questions | लोगों ने कहा ‘डरावनी लगती हो’…प्रेग्नेंसी के बाद बदल गया महिला का पूरा चेहरा, डॉक्टर भी हैरान! वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

admin

woman entire face changed due to pregnancy even doctors were surprised Viral video raised questions | लोगों ने कहा 'डरावनी लगती हो'...प्रेग्नेंसी के बाद बदल गया महिला का पूरा चेहरा, डॉक्टर भी हैरान! वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल



प्रेग्नेंसी जहां घर में एक नए मेंबर के आने की खुशी और उम्मीदों से भरी होती है, वहीं इसमें जोखिम, साइड इफेक्ट्स भी शामिल हैं. महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी के बाद लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है. कुछ महिलाओं के लिए यह सिर्फ एक बच्चे की जिम्मेदारी तक सीमित होता है, तो कुछ महिलाओं को इसके साथ गंभीर और अजीब हेल्थ प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ जाता है. 
ऐसा ही कुछ मलेशिया में रहने वाली फराह फैजल के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें फराह को प्रेग्नेंसी के दौरान हुई त्वचा संबंधी समस्या से पीड़ित देखा जा सकता है. यह वीडियो टिक टॉक यूजर @ayyitslala द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को तीन दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. फराह ने बताया कि अब उनकी त्वचा पहले से काफी बेहतर है और वो लगातार ट्रीटमेंट ले रही हैं.

 वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने किया ट्रोल
फराह फैजल ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ गए और त्वचा में टेक्सचर आ गया. उन्होंने अपने डॉक्टर की कोई डायग्नोसिस तो नहीं बताई, लेकिन तस्वीरों में त्वचा की हालत देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए इसे “बर्थ कंट्रोल ऐड” कहा और महिला को पति और बच्चे पर केस करने की सलाह तक दे डाली.
डॉक्टर की राय? 

डॉ. जैकरी रुबिन ने इस मामले में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलावों के चलते ऐसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि फराह की हालत रोसेसिया फुलमिनन्स या पायोडर्मा फेशियल जैसी किसी रेयर बीमारी की तरह लगती है. यह एक तरह का गंभीर त्वचा रोग है जो युवा महिलाओं में अचानक शुरू होता है और आमतौर पर एक साल से ज्यादा नहीं टिकता. इसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉइड्स से राहत मिल सकती है.
डिलीवरी के बाद अपडेट
फराह ने बताया कि अब उनकी त्वचा पहले से बेहतर है और वह स्किन क्लीनिक से ट्रीटमेंट ले रही हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, “मैं बस अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी शेयर करना चाहती थी. 8 महीने हो चुके हैं और मुझे कभी मॉर्निंग सिकनेस नहीं हुई. लेकिन मेरे चेहरे में 100% बदलाव आया है. अगर कुछ अच्छा नहीं कहना है तो कुछ मत कहिए.’
इसे भी पढ़ें- छरहरी बॉडी के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फल, स्वाद के साथ मिलेगा मोटापा से छुटकारा
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link