Health

Winter Hot food Hot Fruits and Vegetables For Winter health tips for Winter brmp | Winter Hot food: ये हैं वो 4 चीजें जिनका सर्दियों में जरूर करें सेवन, अंदर से गर्म रहेगी बॉडी, मिलेंगे खास लाभ



Winter Hot food: सर्दियों का मौसम लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास दिला रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद को इस ठंड से बचाने के लिए सिर्फ गर्म कपड़े नहीं बल्कि कुछ गर्म चीजों का सेवन करने की जरूरत भी होती है. 
दरअसल, सर्दियों (Winter) के मौसम में बॉडी में गर्माहट का अहसास बनाये रखने के लिए लोग गर्म तासीर (Hot effect) वाले तरह-तरह के ड्राईफूट और चीजों की मदद लेते हैं. इसलिए आप भी गर्म तासीर वाले फल और सब्जियों का सेवन कर सकते हैं. 
सर्दियों के लिए जरूर फल और सब्जियां (Must-have fruits and vegetables for winter)
1. खजूर का करें सेवन
खजूर की तासीर बेहद गर्म होती ही है. साथ ही इसमें काफी सारे पोषक तत्व भी होते हैं, जो आपकी बॉडी को गर्माहट देने के साथ हड्डियों को मजबूती देने और खून की कमी को पूरा करने में भी मदद करते हैं. इसके सेवन से इम्युनिटी भी बूस्ट होती है. 
2. अदरक का सेवनवैसे सर्दी के दिनों में अदरक का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में चाय और काढ़े के जरिये किया जाता है. लेकिन इसका इस्तेमाल आप सब्जी, सलाद, दूध जैसी चीजों में भी आसानी के साथ कर सकते हैं. अदरक एंटी-ऑक्सीडेंट और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो आपके शरीर को केवल गर्माहट ही नहीं देगी, बल्कि कई और फायदे भी देने में मदद करेगी.
3. लहसुन का सेवनलहसुन (Garlic) की तासीर बहुत ही गर्म होती है, इसलिए सर्दियों के दिनों में बॉडी में गर्माहट बनाये रखने के लिए आप लहसुन को डाइट में शामिल जरूर करें. आप लहसुन की कलियों को काट कर डाइट में शामिल करते हैं तो ये शरीर को गर्म रखने के साथ आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में भी मदद करेगा.
4. साबुत लाल मिर्च का सेवन
साबुत लाल मिर्च बहुत गर्म होती है, इसलिए ये सर्दी के मौसम में आपकी बॉडी को गर्म रखने में मदद कर सकती है. क्योंकि इसमें पोटेशियम और मैगनीज जैसे तमाम पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत को काफी फायदा पहुंचाते हैं. इसके साथ ही ब्लड क्लॉटिंग होने से भी रोकते हैं.
ये भी पढ़ें: Belly Fat loss TIPS: सर्दियों के मौसम में पीएं ये चीज, पिघल जाएगी चर्बी, लटकती तोंद भी होगी गायब
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top