Winter Diet Plan: सर्दी के मौसम में आपको ब्रेकफास्ट डाइट का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि, ठंड के कारण आपका पाचन और मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए दिन की शुरुआत करते हुए ब्रेकफास्ट में आपको कुछ खास Winter Foods को शामिल करना चाहिए. जिससे पेट सही रहता है और आप पूरे दिन एनर्जी महसूस करते हैं. इसके साथ ही, सर्दी में यह Winter Diet लेने से कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं.
Winter Foods: सर्दी के दौरान ब्रेकफास्ट में क्या खाना चाहिए?आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, ब्रेकफास्ट में आपको यह winter diet अपनानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में काफी बढ़ जाता है Depression का खतरा, बचने के लिए रोजाना खाएं ये 5 फूड्स
1. Winter weight loss: गुनगुने पानी और शहदएक्सपर्ट सर्दी में खाली पेट आपको गुनगुना पानी और शहद का सेवन करने की सलाह देते हैं. जिससे ना सिर्फ आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है, बल्कि टॉक्सिन्स भी बाहर निकल जाते हैं. सर्दी में वजन घटाने (winter weight loss diet plan) के लिए यह बेहतर तरीका है. शहद के साथ गुनगुना पानी पीने से शरीर हाइड्रेट भी रहता है.
2. ब्रेकफास्ट में पपीता खाने के फायदेजब पाचन कमजोर होता है, तो पपीता खाना काफी फायदेमंद होता है. इससे कब्ज, सीने में जलन जैसी दिक्कतें दूर रहती है और यह एक जबरदस्त वेट लॉस फूड है. आप winters के दौरान पपीता खाना शुरू करें.
3. Winter foods: भीगे हुए बादामखाली पेट या ब्रेकफास्ट के दौरान भीगे हुए बादाम खाना काफी फायदेमंद होता है. इससे विटामिन ई, फाइबर, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड मिलता है. भीगे हुए बादाम ठंड में शरीर को गर्म रखने में भी मदद करते हैं. आप रात के समय 5-6 बादाम भिगो दीजिए और सुबह नाश्ते के साथ खा लें.
ये भी पढ़ें: दुबले-पतले लोग खाएं ये 1 चीज, सर्दियों में ही बन जाएंगे तंदरुस्त
4. Winter Diet: ओटमीलमौसम कोई भी हो, लेकिन ओटमील से बेहतर ब्रेकफास्ट फूड कोई नहीं है. इसमें पोषक तत्वों की भरमार होती है, जो आपके पेट को ना सिर्फ भरा रखता है, बल्कि पूरे दिन एनर्जी प्रदान करता है. Winter Diet में ओटमील खाने से फैट कम करने में मदद मिलती है और इंटेस्टाइन हेल्दी रहती है.
5. भीगे हुए अखरोटभीगे हुए अखरोट को winter foods में जरूर शामिल करें. ठंड में भीगे हुए बादाम के साथ भीगे हुए अखरोट भी जरूर खाएं. यह आपका मेटाबॉलिज्म तेज करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
                Biren tapes tampered, top forensic lab tells SC
NEW DELHI: Audio recordings allegedly implicating former Manipur Chief Minister N Biren Singh in the 2023 ethnic violence…

