Last Updated:January 19, 2026, 14:56 IST सर्दियों में खास करके देसी फूड की तलाश में होते हैं जो कम दम में मिले और देसी पूरी तरीके से शुद्ध और नुकसान करनें वाला ना हो तों ऐसे मे अमेठी के अलग-अलग लोकेशन पर मौजूद या फूड आपके चाहत को पूरा करेंगे इन फूड का दाम भी काम है और इनका स्वाद भी लाजवाब है ऐसे में आप एक बार खाएंगे तो यहां बार-बार आएंगे इसमें चाय पोहा पावभाजी से लेकर अन्य फूड शामिल ह अक्सर लोग सर्दियों मे एक बेहतर फूड खोजते है तो आप अमेठी मे मन्चूरियन का स्वाद ले सकतें बेसन और मैदे को मिलाकर तैयार होनें वाला लाजवाब मन्चूरियन आपकों मात्र 20 रूपए में मिल जाएगा इसका स्वाद बेहद लाजवाब हैं मन्चूरियन की खास बात यह है कि यह किसी वीआईपी रेस्टोरेंट में नही बल्कि आपको सडक किनारें जीजीआईसी मोड के पास लगनें वाले छोटे ठेलें पर उपलब्ध होगा गौरीगंज के चौक में मौजूद पोहा और चाय स्वाद आप सर्दियों मे लें सकतें है यह एकदम देंशी डिस है जों लोगों को खूब पंसद आती है ऐसे मे आप कम दाम मे इसका भी स्वाद सुबह कें नास्तें के तौर पर कर सकतें है सर्दियों मे अक्सर लोग सूबह सुबह अच्छा नाश्ता करना चाहतें है तो चौक बाजार मे मौजूद इस छोटी दुकान का पोहा और चाय एकदम बेहतर है अमेठी के स्टेशन रोड पर मिलने वाली पनीर पावभाजी भी काफी चर्चित और फेमस डिस मे शुमार है 50 रूपए मे मिलने वाली पावभाजी का स्वाद लेने दूर दूर सें लोग आतें है यह पावभाजी बेहद पंसद की जाती वजह है की यह शुद्ध फार्चून आयल से तैयार की जाती है ऐसे मे सेहत पर भी इससें कोई नुकसान नही होता Add News18 as Preferred Source on Google अमेठी का टमाटर चावल खानें के लिए भी लोगों की भीड सुबह सुबह इसका इंतजार करती हैं अमेठी के ककवा रोड और सगरा तिराहें पर मौजूद करीब 20 वर्षों के अधिक समय से चल रही फेमस डिस है जों लोगों को लाजवाब स्वाद देती है यह टमाटर चावल भी सुबह के नाश्तें में लोगों को खूब पंसद आता है मात्र 25, रूपए में मिलने वाली यह डिस कुछ घंटो मे खत्म हों जाती है और दुकानदार को हजारों रुपए का फायदा होता हैं सर्दियों मे उपलों की आग पर तैयार होनी वाली बाटी और आलू बैगन और हरी चटनी मिलाकर तैयार होनें वाला चोखा का स्वाद मिल जाए तों क्या बात है ऐसे मे यह भी आप को प्रसिद्ध दुकान पर गौरीगंज बस स्टॉप पर आसानी सें मिल जाएगा इस दुकान को संचालित करने वालें दुकानदार अमित देशी तरीकें से इसें तैयार करतें है ऐसे में कम दाम मे सुबह से शाम तक आप इस लाजवाब फूड का स्वाद लें सकतें है अमेठी मे मिलने वाले पल्लू के गुलाब जामुन भी फेमस है मांत्र 15 रुपए में एक पीस मिलने वाले गुलाब जामुन का स्वाद बेहद अच्छा और स्वादिष्ट है इस गुलाब जामुन को मैदे के बजाय खोंए में तैयार किया जाता है साथ ही यह बेहद स्वादिष्ट माना जाता है. कुल्हड़ में मिलने वाले इस गुलाब जामुन का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं यह भी फेमस डिश में शुमार हैंFirst Published :January 19, 2026, 14:56 ISThomelifestyleसर्दियों में मिलने वाले 5 देसी फूड सुबह के नाश्ते को बनाएंगे बेहतर, मन भी मस्त
मासूम आयूष की हत्या के आरोपी इमरान को भेजा गया जेल, तो दूसरा एनकाउंटर में ढेर
Last Updated:January 25, 2026, 10:19 ISTChitrakoot Latest News: चित्रकूट में आयूष अपहरण और हत्या मामले में हॉफ एनकाउंटर…

